WWE Hall of Famer में 62 साल की उम्र में बनाई जबरदस्त बॉडी

WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश (Kevin Nash) 62 साल की उम्र में भी शानदार फिजिक में हैं।

नैश रेसलिंग बिजनेस के सबसे प्रभावी रेसलर्स में से एक हैं। नैश ने स्कॉट हॉल (Scott Hall) के साथ मिलकर जब 90 के दशक में WCW मूव किया था

प्रोफेसनल रेसलिंग के सबसे बेहतरीन ऐरा की शुरुआत हुई थी। दिग्गज दो बार के हॉल ऑफ फेमर और दो बार के चैंपियन हैं।

नैश फिलहाल रिंग को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने शरीर को शानदार शेप में रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उनका वजन 303 पाउंड है और वह इस समर की डाइट शुरु करने के लिए एकदम तैयार हैं। नैश ने इस ट्वीट में अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर भी पोस्ट की है और उसमें अपने गठीले शरीर को दिखाया है।

नैश का करियर काफी शानदार रहा, लेकिन उन्हें कई बार गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा था। 2002 में उन्होंने WWE में अपनी जगह बनाई थी।

WWE में उन्होंने बेहद कम समय बिताया था। 08 जुलाई, 2002 को RAW के एपिसोड में नैश को टैग टीम मुकाबले के दौरान चोट लगी थी

नैश ने आखिरी बार 23 जनवरी, 2016 को रेसलिंग मुकाबला लड़ा था जब वह लेजेंड्स ऑफ रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो में नजर आए थे।