WWE में आज का दिन (25 अगस्त) काफी ज्यादा खास रहा। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अपने मैच को लेकर बात की और साथ ही कई बड़े खुलासे भी हुए
WWE ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में कर्ट एंगल की वापसी होगी। अब Hall of Famer के रिटर्न को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है
अब वेड बैरेट ने इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और उनके मुताबिक रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर नहीं हरा पाएंगे। बैरेट ने मैकइंटायर को मैच के लिए बधाई तो दी, लेकिन उन्होंने साफ किया कि मैकइंटायर के जीतने के ज़ीरो चांस हैं।