WWE News: Roman Reigns के ऊपर लगाए गए बहुत ही गंभीर आरोप, अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर दिग्गज ने की भविष्यवाणी

WWE में आज का दिन (25 अगस्त) काफी ज्यादा खास रहा। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अपने मैच को लेकर बात की और साथ ही कई बड़े खुलासे भी हुए

इसके अलावा Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए नजर डालते हैं WWE में दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर

हाल ही में मैकइंटायर ने अपने दुश्मन रोमन रेंस के ऊपर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है। स्कॉटिश वॉरियर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि रोमन रेंस अपने परिवार से नफरत करते हैं

Raw के हालिया एपिसोड में ऐज ने डेमियन प्रीस्ट को हराया था और इसके बाद उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स ने रेटिड आर सुपरस्टार को जजमेंट डे के अटैक से बचाया था।

WWE ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में कर्ट एंगल की वापसी होगी। अब Hall of Famer के रिटर्न को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है

अब वेड बैरेट ने इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और उनके मुताबिक रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर नहीं हरा पाएंगे। बैरेट ने मैकइंटायर को मैच के लिए बधाई तो दी, लेकिन उन्होंने साफ किया कि मैकइंटायर के जीतने के ज़ीरो चांस हैं।