WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns की हुई करारी हार, पुराने दुश्मन के खिलाफ हुआ मैच
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। एरीना में मौजूद फैंस को ना सिर्फ 3 घंटे जबरदस्त एक्शन देखने को मिला बल्कि ऑफ एयर होने के बाद बहुत बड़ा मुकाबला देखने को मिला।
अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन में दिखाई दिए, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस हफ्ते Raw का अंत द उसोज द्वारा रैंडी ऑर्टन के ऊपर डबल सुपर किक लगाने के साथ हुई। टीवी पर देख रहे फैंस के लिए शो का अंत यहां पर हो गया था। हालांकि एरीना फैंस के लिए एक्शन बचा हुआ था और वो रोमन रेंस को लड़ते हुए देख पाएं।
रोमन रेंस ने अपने भाई द उसोज के साथ टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में किया।
इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने उसो के ऊपर क्लेमोर किक हिट करते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। आपको बता दें कि WWE में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर की पुरानी दुश्मनी रही है और इस हफ्ते रेंस के लिए यह हार किसी झटके से कम नहीं है।
रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से ही फैंस जानना चाहते हैं कि उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।
SmackDown में जरूर शिंस्के नाकामुरा ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और हो सकता है वो उनके अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। मौजूदा हाल में स्थिति अभी साफ नहीं है।