5 बातें जो आपको WWE सुपरस्टार The Rock के बारे में जरूर जाननी चाहिए

WWE सुपरस्टार द रॉक (The Rock) का आज जन्मदिन है। एक समय पर मुश्किलों से दो चार हुए द रॉक का करियर और जीवन आज बेहद खुशियों से भरा हुआ है।

ये वो रेसलर हैं जिन्होंने एटीट्यूड एरा को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया और वो आज हॉलीवुड की फिल्मों में अपना योगदान दे रहे हैं।

द रॉक वो रेसलर हैं जो आज भी फैंस के खासे प्रिय हैं। यही वजह है कि रेसलिंग जगत में ट्विटर पर इनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी ये 313 मिलियन फॉलोवर्स के साथ एक बड़ा सोशल मीडिया फैन बेस रखते हैं।

द रॉक ने अपने रेसलिंग करियर में WCW चैंपियनशिप को दो बार जीता है जबकि वो WWE चैंपियनशिप को आठ बार अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

द रॉक ने बताया कि 23 से 24 साल की उम्र के बीच उनकी जेब में मात्र 5 डॉलर, और 1 डॉलर के दो नोट एवं कुछ सिक्के पड़े हुए थे।

द रॉक दो बार शादी कर चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं

द रॉक अबतक 43 फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो 18 टीवी शो, 6 म्यूजिक वीडियो एवं 2 अन्य प्रकार के काम कर चुके हैं जो फिल्म या एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े हुए हैं।