WWE Raw के एपिसोड को लेकर आया बड़ा अपडेट, Roman Reigns समेत दिग्गजों की होगी एंट्री

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके साथी द उसोज़ (The Usos) शो में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। इसके अलावा कुछ अन्य रेसलर्स भी दिखाई देंगे

SmackDown के अंतिम एपिसोड में ट्राइबल चीफ ने प्रोमो कट करते हुए इच्छा जताई थी कि उसोज़ Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और रिडल को हराकर Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में सफल हो

PWInsider के माइक जॉनसन ने एक बड़ी खबर दी है। उन्होंने बताया है कि रोमन रेंस, द उसोज़, ड्रू मैकइंटायर और न्यू डे Raw के एपिसोड का हिस्सा बनेंगे।

उसोज़ Raw में जीत दर्ज करते हुए डबल चैंपियंस बनना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक रहेगा कि रोमन रेंस यहां क्या करते हैं। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और न्यू डे का Raw में दिखाई देना शॉकिंग रहेगा क्योंकि वो SmackDown के हैं 

Raw के एपिसोड में यह सुपरस्टार्स आकर शो को अच्छा बना सकते हैं। इस एपिसोड में कोडी रोड्स और द मिज़ के बीच एक सिंगल्स मैच होगा। सालों बाद रोड्स Raw के एपिसोड में लड़ते हुए नजर आएंगे।

वीर महान और रे मिस्टीरियो के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते वीर का रिटर्न हुआ था और अब वो रिंग में लड़ते हुए नजर आएंगे। साथ ही MVP Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले को धोखा देने और ओमोस के साथ जुड़ने का कारण बताएंगे।

आपको बता दें कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके साथी द उसोज़ (The Usos) शो में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। इसके अलावा कुछ अन्य रेसलर्स भी दिखाई देंगे

FOLLOW  ON INSTAGRAM