WWE के शो में अचानक टूटी रिंग, बड़े हादसे से बाल-बाल बचे

WWE का इस समय यूके टूर पर चल रहा है। बीते दिन 28 अप्रैल को न्यू कैसल में WWE का शानदार लाइव इवेंट देखने को मिला।

मैच के दौरान WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) बाल-बाल बच गए।

मैच के दौरान रिंग टूट गई। अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लैश्ले की हालत जरूर थोड़ा खराब हो गई थी लेकिन मैच जारी रहा था।

मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला इस बार हुआ था। यूके टूर का ये पहला शो था। इसमें रेड ब्रांड और ब्ल ब्रांड के सुपरस्टार्स मौजूद थे।

मैच के दौरान जब मैकइंटायर क्लेमोर मारने बॉबी लैश्ले की तरफ जा रहे थे तब ये हादसा हुआ।

बॉबी लैश्ले जैसे ही रोप्स से टकराए तो रिंग टूट गई और वो रिंग से नीचे गिर गए। ये देखकर सभी चौंक गए थे।

रिंगसाइड में इस दौरान सैमी जेन भी मौजूद थे। सैमी जेन और मैकइंटायर के बीच इस समय राइवलरी चल रही है।

बॉबी लैश्ले को इस दौरान इंजरी नहीं आई। सबसे अच्छी बात है कि इसके बाद भी ये मुकाबला जारी रहा।