WWE SummerSlam के लिए Roman Reigns के प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान, 14 बार के पूर्व चैंपियन से होगा मुकाबला?

WWE में रोमन रेंस  के अगले चैलेंजर और टाइटल डिफेंस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि रोमन रेंस मनी इन द बैंक  में कोई मैच नहीं लड़ेंगे

अभी WWE का यही प्लान है। हाल ही में नई रिपोर्ट्स आई है जिसमें ट्राइबल चीफ के समरस्लैम (SummerSlam) प्लान्स के बारे में जानकारी मिली है।

रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रोमन रेंस का मैच जल्द ही हो सकता है। डेव मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE चाहता है कि रोमन रेंस का अगला चैंपियनशिप मैच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ SummerSlam में हो।

अभी ट्राइबल चीफ की स्टोरीलाइन रिडल के साथ चल रही है और दोनों के बीच किसी इवेंट के बजाय SmackDown के एपिसोड में मैच हो सकता है।

यह मैच SummerSlam के पहले किसी भी एपिसोड में देखने को मिल सकता है। खैर, Wrestling Observer Radio ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया:

"रोमन रेंस टीवी पर लड़ सकते हैं लेकिन 30 जुलाई को उनका पहला प्रीमियम लाइव इवेंट चैंपियनशिप मैच होगा। वो उसके पहले एक टेलीविजन मैच लड़ सकते हैं

अगर वो रिडल के खिलाफ लड़ते हैं तो वो मुकाबला टीवी पर होगा। यह मैच इवेंट में नहीं होगा। अभी के लिए यही प्लान है। अभी के हिसाब से 30 जुलाई तक ऑर्टन के लिए प्लान्स हैं।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at