WWE के अहम शो के दौरान फेमस Superstar को लगी गंभीर चोट, पति का फूटा गुस्सा

WWE के लाइव इवेंट के दौरान कार्मेला (Carmella) को संभावित रूप से चोट लगी है। दरअसल, WWE का नॉर्थ चार्लस्टन में लाइव इवेंट देखने को मिला था

इसी दौरान रेफरी ने 'X' साइन दिखाकर संकेत दिए हैं कि शायद कार्मेला चोटिल हो गई हैं। WWE ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कुछ समय पहले WWE का नॉर्थ चार्लस्टन कोलिसियम में लाइव इवेंट्स हुआ था। इस शो के दौरान कई मैच देखने को मिले थे और यहां Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था

इस मुकाबले में बियांका ब्लेयर, ओस्का और कार्मेला आमने-सामने आई थीं। मैच के दौरान बियांका ब्लेयर ने कार्मेला के ऊपर से बैकफ्लिप लगाने की कोशिश की।

यह मूव सही तरह से नहीं लगा और गलती से कार्मेला का सिर रिंग पोस्ट से टकरा गया। लाइव इवेंट में मौजूदा फैंस के अनुसार इसके बाद रेफरी ने उन्हें चेक किया और फिर 'X' सिम्बॉल दिखाया और वो खुद उठकर चली गईं

इससे पता चलता है कि मुकाबले में मौजूद सुपरस्टार चोटिल हो गया है और वो बैकस्टेज 'X' साइन बनाकर इशारा करते हैं। साथ ही कई बार मैच को बीच में रोकना भी पड़ता है।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at