पूर्व WWE Superstar Braun Strauman ने किया हैरान करने वाला खुलासा
ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को WWE ने साल 2021 में रिलीज़ कर दिया था, लेकिन कंपनी में उनका एक टाइटल रन अभी भी जारी है।
अप्रैल 2018 में द मॉन्स्टर अमंग मेन, सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के विजेता बने थे।
उस जीत के लिए स्ट्रोमैन को एक हरे रंग की बेल्ट देकर सम्मानित किया गया था,
उसके बाद उस बेल्ट को WWE टीवी पर दोबारा कभी नहीं देखा गया है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के विजेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उस जीत को याद किया।
चैंपियनशिप टाइटल के साथ जीत को सेलिब्रेट करने की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"4 साल बाद अभी भी मैं ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल विनर हूं।"
सऊदी अरब में हुए WWE इवेंट्स से ज्यादा पैसा कमाकर खुश थे ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE सुपरस्टार्स ने सऊदी अरब में हुए इवेंट्स में परफॉर्म किया, उन्हें भारी भरकम पेचैक मिला था।
सुपरस्टार्स को इतना पैसा मिल रहा था कि हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स ने भी रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ा।
पिछले साल जून में WWE ने सबको चौंकाते हुए स्ट्रोमैन को रिलीज़ किया था। काफी फैंस का मानना था कि वो जल्द ही किसी अन्य बड़े प्रमोशन में परफॉर्म करते नजर आएंगे
वो Control Your Narrative की शुरुआत के अलावा पिछले साल दिसंबर में ROH फाइनल बैटल में EC3 के साथ "द टाइटन" के रूप में नजर आए थे।