WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को जल्द ही रिटर्न करना चाहिए

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में अपने प्रदर्शन से हमेशा ही सभी फैंस को प्रभावित किया है।

द बीस्ट ने WWE में ज्यादातर समय हील के तौर पर काम किया है

WrestleMania 38 में लड़ने के बाद द बीस्ट ब्रेक पर चले गए हैं और अब वो थोड़े समय बाद रिटर्न कर सकते हैं। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि लैसनर बेबीफेस के तौर पर रिटर्न करेंगे।

कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि उन्हें हील बन जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद हील की तरह काम करना चाहिए।

ब्रॉक लैसनर का हील रन ज्यादा बेहतर रहा था

सुपरस्टार्स के खिलाफ लैसनर ने कई मैच लड़े हैं और फैंस उन्हें आमने-सामने नहीं देखना चाहेंगे। इसी वजह से लैसनर को बेबीफेस के रूप में लाने का अर्थ नहीं रहेगा।

ब्रॉक लैसनर के प्रोमो हमेशा ही जबरदस्त रहते हैं और वो अपने विरोधी की बुरी तरह बेइज्जती करना पसंद करते हैं।

आर-ट्रुथ 2020 Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे