आर-ट्रुथ को WWE के सबसे फनी सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म करने वाले हर एक सुपरस्टार को अलग-अलग कैरेक्टर दिया जाता है।

आर-ट्रुथ (R-Truth) भी काफी लंबे समय से WWE का हिस्सा हैं और उन्हें कंपनी में मौजूद सबसे मजाकिया सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।

आर-ट्रुथ कंपनी में मौजूद सबसे अनोखे सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान अनोखे कैरेक्टर के जरिए फैंस का काफी मनोरंजन किया है।

आर-ट्रुथ का कैरेक्टर बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के दुग्गल साहब कैरेक्टर से काफी मेल खाता है।

आर-ट्रुथ अपने WWE करियर के दौरान कई ऐसे पलों का हिस्सा रह चुके हैं जहां उन्होंने ना केवल फैंस को हंसाया था

साल 2016 में हुए मेंस Royal Rumble मैच के दौरान देखने को मिला था। इस मैच के लिए एरीना में एंट्री करने के बाद ट्रुथ लैडर लेकर रिंग में घुस गए थे। ट्रुथ को लग रहा था कि यह लैडर मैच है और टाइटल निकालने के लिए वो लैडर पर चढ़ने लगे थे।

आर-ट्रुथ को भी इस बात का एहसास हुआ और इसके बाद उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया गया।

आर-ट्रुथ 2020 Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे