WWE में Roman Reigns ने इतिहास रचते हुए 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 730 दिनों के बाद भी बादशाहत कायम
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इतिहास रच दिया है। ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए दो साल पूरे हो गए हैं और 730 दिनों के बाद भी WWE में उनकी बादशाहत कायम है
रोमन रेंस ने आज ही के दिन हुए पेबैक (PayBack) प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और द फीन्ड (The Fiend) को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था।
रोमन रेंस ने WrestleMania 36 से अपना नाम वापस ले लिया था और वो ब्रेक पर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने 23 अगस्त 2020 को हुए SummerSlam में चौंकाने वाली वापसी हुए
इसके अलावा उन्होंने पॉल हेमन के साथ टीम भी बनाई थी और Payback में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला मिला।
आपको बता दें कि बीच मैच के दौरान रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इस मुकाबले का हिस्सा बने थे। अंत में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था
इसके बाद उन्होंने अपनी चैंपियनशिप के लिए जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस, डेनियन ब्रायन, ऐज, सिजेरो, जॉन सीना, फिन बैलर, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग को हराया
WrestleMania 38 में उनका मुकाबला टाइटल यूनिफिकेशन मुकाबले में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ और इस मैच में भी उनकी ही जीत हुई। वो इसके साथ ही नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे
डबल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस अभी तक रिडल और ब्रॉक लैसनर को इसके लिए हरा चुके हैं। अब Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।