WWE के टॉप सुपरस्टार और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) लगातार लाइव इवेंट्स में नजर आते हैं। कुछ समय पहले WWE का एरी, पेनसिलवेनिया में हाउस शो देखने को मिला था। इसी दौरान रोमन रेंस ने प्रोमो कट किया था। उन्होंने यहां फैंस से एक खास मांग की थी।