WWE रिंग में लड़ते हुए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर

मैच सिर्फ 1 मिनट और 26 सेकंड में समाप्त हो गया। गोल्डबर्ग ने बड़ी आसानी से ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था।

गोल्डबर्ग के साथ मैच के पहले ब्रॉक लैसनर को रोक पाना बहुत ज्यादा मुश्किल था।

उन्होंने उससे पहले जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच जैसे टॉप स्टार्स को हराया था।

WrestleMania 30 में द अंडरटेकर की 'विनिंग स्ट्रीक' को भी तोड़ा था। उन्होंने उस समय तक गोल्डबर्ग को कभी नहीं हराया था।

मैच में गोल्डबर्ग ने 2 स्पीयर और 1 जैकहैमर लगाकर मैच को जीत लिया था।

इस मैच में लैसनर कुछ भी नहीं कर सके। पूरा WWE यूनिवर्स मैच के अंत को देखकर चौंक गया था।

उस समय ब्रॉक को हराना नामुमकिन हुआ करता था।