जाने कौन 2 सुपरस्टार्स अब चोट के कारन महीनो तक रिंग में नहीं दिखेंगे
WWE में होने वाले सभी मैच, सैगमेंट्स और अन्य चीज़ें स्क्रिपटेड होती हैं, मगर रेसलर्स जब भी मैच लड़ने रिंग में उतरते हैं उन्हें गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है |
WWE के मौजूदा रोस्टर में कई सुपरस्टार्स चोटिल हैं और काफी समय तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहने वाले हैं।
WWE सुपरस्टार बिग ई - कई महीनों तक बाहर रहेंगे
Image Source WWE
कुछ हफ्ते पूर्व मार्च महीने के एक SmackDown एपिसोड में बिग ई और कोफी की टीम की भिड़ंत शेमस और रिक बूग्स की टीम से हुई।
इस टैग टीम मैच के दौरान बूग्स रिंगसाइड पर बिग ई को बेली-टू-बेली मूव लगा रहे थे, लेकिन मूव की लैंडिंग के दौरान बिग का सिर मैट से जा टकराया।
बेली - कई महीनों से बाहर हैं
बेली WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रही थीं जिसके दौरान उन्हें घुटने की चोट का शिकार होना पड़ा।
WrestleMania 38 से पूर्व खबरें सामने आ रही थीं कि बेली धमाकेदार वापसी कर साल के सबसे बड़े शो में परफॉर्म कर सकती हैं