"WWE लैजेंड The Undertaker झूठे हैं" - दिग्गज ने गंभीर आरोप लगाते हुए किया बड़ा दावा
WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) पर हाल ही में झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है
और उनपर यह आरोप ब्रेट सॉयर ने लगाया है।
बता दें, ब्रेट सॉयर के भाई बज सॉयर पर डैडमैन के हजारों डॉलर चुराने के आरोप हैं। द अंडरटेकर जिनका असली नाम मार्क कैलावे है
उन्होंने साल 1986 में बज सॉयर के देख-रेख में रेसलिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था।
फिनोम कई इंटरव्यूज में यह दावा कर चुके हैं कि बज सॉयर उनसे पैसे लेने के बाद दूसरी जगह काम करने चले गए थे
बज के भाई ब्रेट सॉयर ने हाल ही में टू मैन पॉवर ट्रिप ऑफ रेसलिंग पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि द अंडरटेकर की बातें झूठी हैं।
वो कह रहे हैं कि बज सॉयर उनके पैसे लेकर भाग गए थे लेकिन यह झूठ है। बज ने उन्हें स्ट्रेच किया और वो (अंडरटेकर) भाग गए।
अगर कोई बज को जानता है तो उसे पता होगा कि सचमुच क्या हुआ होगा। अंडरटेकर ने साल 1992 में बज के निधन के बाद इससे जुड़े सभी इंटरव्यू दिए थे।
मुझे काफी गुस्सा आता है जब लोग मरे हुए लोगों के बारे में बात करते हैं, वो बात नहीं कर सकते हैं और ना ही इंटरव्यू दे सकते हैं
ब्रेट और बज सॉयर 1970 से लेकर 1990 के दशक तक रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़े नाम हुआ करते थे। बता दें, ब्रेट ने यह दावा किया है कि द अंडरटेकर को WWE में इसलिए सफलता मिली क्योंकि वो चापलूसी किया करते थे।
द अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के ब्रोकन स्कल्स सेशंस पोडकास्ट पर बज सॉयर को लेकर अपनी कहानी बताई थी। डैडमैन ने खुलासा किया था कि बज के अचानक गायब हो जाने के बाद उन्होंने बज के दोनों डॉग्स किसी और को दे दिए थे।