WWE फैंस ने रोमन रेंस के मैच का ऐलान होने के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया है
Learn more
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान हुआ।
द उसोज (The Usos) के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और RK-Bro का सामना करने वाले हैं।
WWE SmackDown में रोमन रेंस के मैच का ऐलान होने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:
हमें एक दिलचस्प टैग टीम टाइटल मैच की जगह SmackDown के मेन इवेंट लेवल का मुकाबला देखने को मिलेगा।
सिक्स मैन टैग टीम मैच, जिसमें कुछ भी दांव पर नहीं है। यह कितना खराब फैसला है।)
यह WWE है, उन्होंने टैग टीम यूनिफिकेशन मैच को कैंसिल कर दिया गया और अब यह बिना मतलब का मैच देखने को मिलेगा। इसका कोई सेंस नहीं है।
रोमन रेंस के बोरिंग टाइटल रन को बिना डिफेंड किए ही एक्सटेंड किया जा रहा है। और आप सोचते हैं कि उन्हें लेगिटमेट चैंपियन के तौर पर नहीं देखा जाता
WWE ने यूनिफाइड टैग टीम मैच को हाइप किया और एक हफ्ते पहले इसमें बदलाव कर दिया है।
WWE के पास रोमन रेंस के लिए प्लान ही नहीं है और इसी वजह से उन्हें इस मैच में शामिल किया गया। वो अपनी चैंपियनशिप भी डिफेंड नहीं करेंगे।