WWE में अपने दुश्मनों का बुरा हाल करने वाले Veer Mahaan
WWE WrestleMania 38 के बाद भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की रॉ (Raw) में नए कैरेक्टर में वापसी देखने को मिली थी।
वापसी के बाद से ही वीर महान का खतरनाक रूप देखने को मिला है और उन्होंने रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है।
वीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- अब मैं पहले से ज्यादा भूखा हूं और मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मैं अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता हूं।
WWE सुपरस्टार वीर महान ने वापसी के बाद से ही अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाया है
वीर महान ने इस साल WWE में वापसी के एक हफ्ते बाद 11 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में पहला मैच लड़ा था।
वीर महान का सामना रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ था। इस मैच में वीर महान को डॉमिनिक से ज्यादा टक्कर नहीं मिली थी
हार के बाद से ही डॉमिनिक टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। वहीं, वीर महान इसके बाद से ही लोकल टैलेंट्स का सामना करते हुए दिखाई दिए हैं
, वीर महान रेड ब्रांड में वापसी के बाद लगातार 4 मैच जीत चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी आखिरकार कब वीर महान को उनके टक्कर के प्रतिद्वंदी से सामना कराने वाली है।