WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns के ऐतिहासिक मैच को लेकर बड़ा अपडेट, अपने ही भाई से हो सकता है खतरनाक मुकाबला

WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे पहले WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं।

मगर अब रेंस के इससे भी बड़े मुकाबले के होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें उनके प्रतिद्वंदी द रॉक होंगे।

Young Rock के लेटेस्ट एपिसोड में एक सीन है जिसमें द ब्रह्मा बुल अपने परिवार के साथ टीवी पर रेसलिंग देख रहे होते हैं। 

तभी युवा रोमन वहां आकर द रॉक से मैच लड़ने की बात कहते हैं, जिसका जवाब देते हुए रॉक ने कहा

"नहीं, दुनिया इसके लिए अभी तैयार नहीं है। इतना बड़ा मैच केवल WrestleMania में ही हो सकता है।"

जबसे रोमन रेंस ने ट्राइबल चीफ किरदार में नजर आना शुरू किया है, तभी से फैंस की दिली इच्छा रही है कि वो रेंस को उनके कज़िन ब्रदर द रॉक से भिड़ते देखें, लेकिन अभी तक इस मैच के प्लांस को अलग-अलग कारणों से आगे के लिए स्थगित किया जाता रहा है

डेव मैल्टजर ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि द रॉक भी इस मैच को होते देखना चाहते हैं, लेकिन रॉक के अन्य प्रोजेक्ट्स के कारण अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। फिर भी कंपनी ने इस मुकाबले को अगले साल मेनिया को मेन इवेंट के लिए बुक कराने के प्लान बनाए हुए हैं

FOLLOW  ON INSTAGRAM