WWE ने WrestleMania Backlash के लिए बहुत बड़े मैच का किया ऐलान,

WWE WrestleMania Backlash के लिए एक बड़े मैच का ऐलान देखने को मिला है

Talking Smack शो के दौरान मैडकैप मॉस (Madcap Moss) और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) के बीच सिंगल्स मैच आधिकारिक रूप से बुक कर दिया।

पूर्व साथियों को रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) जैसे बड़े इवेंट में आमने-सामने लड़ते हुए देखना रोचक रहेगा।

WrestleMania 38 के दौरान दोनों की ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही थी।

SmackDown के अंतिम एपिसोड में मैडकैप मॉस ने एंजल पर सिंगल्स मैच में जीत दर्ज की थी। मैच के बाद कॉर्बिन ने उनपर हमला किया था

WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए "आई क्विट" मैच देखने को मिलेगा

RK-Bro और द उसोज़ के बीच Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच होगा।

कॉर्बिन-मॉस का सिंगल्स मैच भी शामिल कर दिया गया है। दोनों सुपरस्टार्स के पास शानदार रेसलिंग स्किल्स है